हादसों को आमंत्रण देती बड़ानंदा-डांगोवापोसी सड़क

जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर अनुमंडल के बड़ानन्दा-डांगोवापोसी व डांगोवापोसी-कुटिंगता एप्रोच सड़क की जर्जर अवस्था से लगातार दुर्घटना हो रही है. हालांकि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बड़ानन्दा से डांगोवापोसी 6 किमी व डांगोवापोसी से कुटिंगता 5 किमी सड़क का कार्य आरइओ विभाग के देखरेख में चल रहा है. दोनों सड़कों पर संवेदक ने गिट्टी बिछा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 5:04 AM

जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर अनुमंडल के बड़ानन्दा-डांगोवापोसी व डांगोवापोसी-कुटिंगता एप्रोच सड़क की जर्जर अवस्था से लगातार दुर्घटना हो रही है. हालांकि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बड़ानन्दा से डांगोवापोसी 6 किमी व डांगोवापोसी से कुटिंगता 5 किमी सड़क का कार्य आरइओ विभाग के देखरेख में चल रहा है. दोनों सड़कों पर संवेदक ने गिट्टी बिछा कर छोड़ दिया गया है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने सांसद व विधायक से कई बार शिकायत की. इंटक मजदूर नेता महावीर गोप ने कहा है कि मेरा बेटा कहता है पापा संभल कर जायेंगे. अब हम लोग अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.