जेएमएम ने सीएनटी के विरोध में सौंपा ज्ञापन

गोइलकेरा : झामुमो की प्रखंड कमेटी ने प्रखंड अध्यक्ष अकबर खान के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम बीडीओ हरि उरांव को ज्ञापन सौंपा. हाट बाजार में धरना-प्रदर्शन कर झामुमो कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. मौके पर हरिशचंद्र बोदरा, मागी दराई, अधना कंडुलना, दिलीप मेराल, संतोष अंगरिया, घासीराम पाड़ेया, सोमवारी बोदरा, मंगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 5:16 AM

गोइलकेरा : झामुमो की प्रखंड कमेटी ने प्रखंड अध्यक्ष अकबर खान के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम बीडीओ हरि उरांव को ज्ञापन सौंपा. हाट बाजार में धरना-प्रदर्शन कर झामुमो कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. मौके पर हरिशचंद्र बोदरा, मागी दराई, अधना कंडुलना, दिलीप मेराल, संतोष अंगरिया, घासीराम पाड़ेया, सोमवारी बोदरा, मंगल सिंह सांडिल, दामु अंगरिया आदि कार्यखर्ता मौजूद थे.