नगर पर्षद के कर्मी अनशन पर बैठे

चाईबासा :दैनिक वेतनभोगी कर्मी को नियमित करने, वेतन, पेंशन, ग्रेच्यूटी देने, अनुकंपा के लंबित मामलों का निष्पादन, एवं निकायों में स्थानांतरण आदेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर बुधवार से चाईबासा एवं चक्रधरपुर नगर पर्षद के कर्मचारी अपने कार्यालय के सामने दो दिवसीय अनशन पर बैठे गये है. ... झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 3:55 AM

चाईबासा :दैनिक वेतनभोगी कर्मी को नियमित करने, वेतन, पेंशन, ग्रेच्यूटी देने, अनुकंपा के लंबित मामलों का निष्पादन, एवं निकायों में स्थानांतरण आदेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर बुधवार से चाईबासा एवं चक्रधरपुर नगर पर्षद के कर्मचारी अपने कार्यालय के सामने दो दिवसीय अनशन पर बैठे गये है.

झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन झारखंड के बैनर तले कर्मचारी अनशन पर बैठे हैं. मौके पर तय किया गया कि यदि 16 फरवरी तक सभी मांगों पर आदेश निर्गत नहीं हुआ तो 17 फरवरी को जुलूस निकाला जायेगा. इसके बाद 18 से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा.

अनशन में जिला मंत्री सह मुख्य संरक्षक काशीनाथ साह, कोषाध्यक्ष हरदेवसिंह यादव, नप चाईबासा के जिला मंत्री मुन्ना आलम, अध्यक्ष विजय प्रसाद एवं अरुण किशोर, चक्रधरपुर संघ के मंत्री सनातन मुखी एवं मुकेश बेहरा, महेश प्रसाद, पिनाकी प्रसाद दास, देवाशीष शर्मा, राजू करवा, अविनाश आदि शामिल थे.