शिक्षक बन कर करें बेहतर समाज का निर्माण : मथुरा
चक्रधरपुर : मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर की पहली वर्षगांठ सह वार्षिकोत्सव समारोहपूवर्क मनायी गयी. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने केक काट कर किया. समारोह में श्री महतो ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी बेहतर शिक्षा ग्रहण कर व शिक्षक बनकर देश व समाज की सेवा […]
चक्रधरपुर : मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर की पहली वर्षगांठ सह वार्षिकोत्सव समारोहपूवर्क मनायी गयी. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने केक काट कर किया. समारोह में श्री महतो ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी बेहतर शिक्षा ग्रहण कर व शिक्षक बनकर देश व समाज की सेवा करें.
उन्होंने कहा कि भविष्य में यहां एमएड और उच्च शिक्षा की पढ़ाई होगी, ताकि विद्यार्थी को अन्य शहरों पर निर्भर नहीं होना पड़े. उन्होंने सुदूर क्षेत्र के विद्यार्थियों का सराहना की. इस अवसर पर कॉलेज सभागार में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई.
इसके बाद छात्र विशाल, सुदीप व वीरेंद्र ने फिल्मी गाने पेश किये, जबकि रंजीता ने संताली गाने पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरी. समारोह का संचालन हरिशचंद्र महतो व विशाल पाढ़ी एवं धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के निदेशक श्याम लाल महतो ने की. इस मौके पर सचिव प्रिया देवी, नीलमनी देवी, पोविया देवी, ललिता देवी, निदेश महतो आदि मौजूद थे.
