ग्रामीणों ने निकाली नशापान मुक्ति रैली

ईचापुर में मनायी गयी बाबा कार्तिक उरांव की जयंती... चाईबासा : झींकपानी प्रखंड के ईचापुर गांव में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद और कार्तिक उरांव यूथ क्लब ने शनिवार को बाबा कार्तिक उरांव की 92वीं जयंती मनायी. इसका शुभारंभ अतिथि पंचायत समिति सदस्य खुदिया खलखो व विश्वनाथ ने कार्तिक उरांव की तसवीर पर माल्यार्पण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 12:06 AM

ईचापुर में मनायी गयी बाबा कार्तिक उरांव की जयंती

चाईबासा : झींकपानी प्रखंड के ईचापुर गांव में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद और कार्तिक उरांव यूथ क्लब ने शनिवार को बाबा कार्तिक उरांव की 92वीं जयंती मनायी. इसका शुभारंभ अतिथि पंचायत समिति सदस्य खुदिया खलखो व विश्वनाथ ने कार्तिक उरांव की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया़ मौके पर संयोजक संजय कच्छप व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रेमचंद लकड़ा ने कार्तिक उरांव की जीवनी पर प्रकाश डाला़
अतिथियों ने शिक्षा पर जोर देने के साथ नशापन से दूर रहने की अपील की़ इस दौरान गांव में नशापन से मुक्ति के लिए प्रभात फेरी निकाली गयी. कार्यक्रम में भरत कच्छप, कृष्णा सोय, मुगली पूर्ति, चामु उरांव, धर्मेद्र टोप्पो, अनिल लकड़ा, अशोक खलको, रवि मुंडा, विजय सिंह भूमिज, पंकज रवि, मनोज पिंगुवा समेत अन्य उपस्थित थे़