अवैध शराब के विरुद्ध चला छापामारी अभियान

आनंदपुर : आनंदपुर में अवैध शराब की खरीद-बिक्री के विरुद्ध गुरुवार को सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में कई होटलों व दुकानों की तलाशी ली गयी. हालांकि अभियान में पुलिस को किसी तरह की सफलता नहीं मिली. इस संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार... सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 3:22 AM

आनंदपुर : आनंदपुर में अवैध शराब की खरीद-बिक्री के विरुद्ध गुरुवार को सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में कई होटलों व दुकानों की तलाशी ली गयी. हालांकि अभियान में पुलिस को किसी तरह की सफलता नहीं मिली. इस संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार

सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उक्त छापेमारी की गयी. इस दौरान आनंदपुर के अरुण होटल, मंटू होटल, कृपाल साहू, शुकरू साहू, सुरेंद्र साहू समेत अन्य संभावित स्थानों पर छापेमारी की गयी. मालूम हो कि महिला समिति द्वारा आनंदपुर को नशामुक्त प्रखंड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी के दौरान एएसआइ कामाख्या सिंह, विनय यादव, अजीत वरला, राजेश सुरीन, मुकेश ओझा, इलियाजर एक्का समेत पुलिस जवान मौजूद थे.