चालक को चक्कर आने से गड्ढे में गिरा ट्रक

हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया के बलजोड़ी के पास रांची से बड़बिल जा रहे दस चक्का ट्रक (सीजी-14डी/5817) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में उतर गया. जानकारी के अनुसार चालक को चक्कर आने के कारण दुर्घटना हुई. घटना में गाड़ी का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चालक जुलफेश्वर अंसारी के पैर व चेहरे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 4:24 AM

हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया के बलजोड़ी के पास रांची से बड़बिल जा रहे दस चक्का ट्रक (सीजी-14डी/5817) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में उतर गया. जानकारी के अनुसार चालक को चक्कर आने के कारण दुर्घटना हुई. घटना में गाड़ी का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चालक जुलफेश्वर अंसारी के पैर व चेहरे पर हल्की चोट आयी है. गौरतलब हो कि उक्त स्थल पर पिछले दिन दो बसों में टक्कर से आठ लोग जिंदा जल गये थे. लोगों का कहना है कि दुर्घटना स्थल से जली हुयी बसें हटा दी जाये, दुर्घटनाएं रोकी जा सके.