रेलकर्मियों ने गांधी जयंती पर ली स्वच्छता की शपथ

श्रद्धांजलि. 130 फीट हाइमास्ट टावर पर फहरा तिरंगा... चक्रधरपुर : रेल मंडल मुख्यालय में रविवार को रेलकर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया. समारोह में मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने महात्मा गांधी की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर डीआरएम व रेलकर्मियों ने स्वच्छता का शपथ ली. डीआरएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 2:58 AM

श्रद्धांजलि. 130 फीट हाइमास्ट टावर पर फहरा तिरंगा

चक्रधरपुर : रेल मंडल मुख्यालय में रविवार को रेलकर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया. समारोह में मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने महात्मा गांधी की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर डीआरएम व रेलकर्मियों ने स्वच्छता का शपथ ली. डीआरएम ने रेलकर्मियों को गंदगी नहीं फैलाने और न फैलने देने एवं इसकी शुरुआत स्वयं से करने की अपील की. इस अवसर पर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुप कुमार हेम्ब्रोम व सभी वरीय अधिकारी एवं रेलकर्मचारी मौजूद थे. समारोह का संचालन वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी डीएन दिग्गी ने की.