फाइनेंस कंपनी ले गयी गीता बलमुचु की कार

अपहरण व कार गायब होने की बात सही नहीं... चाईबासा : अज्ञात अपराधियों द्वारा कथित रूप से गीता बलमुचु को अगवा करने तथा उनकी अल्टो कार लेकर फरार होने की बात को फिलहाल पुलिस ने खारिज किया है. हालांकि मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस की ओर से जांच जारी है. शुरूआती जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 3:16 AM

अपहरण व कार गायब होने की बात सही नहीं

चाईबासा : अज्ञात अपराधियों द्वारा कथित रूप से गीता बलमुचु को अगवा करने तथा उनकी अल्टो कार लेकर फरार होने की बात को फिलहाल पुलिस ने खारिज किया है. हालांकि मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस की ओर से जांच जारी है. शुरूआती जांच में फाइनेंस कंपनी द्वारा गीता बलमुचु की अल्टो कार ले जाने की बात सामने आ रही है. पुलिसिया अनुसंधान में स्टेट बैंक के मैनेजर ने भी फाइनेंस कंपनी द्वारा गीता बलमुचु की अल्टो कार ले जाने की बात पुलिस को बतायी है.
बैंक मैनेजर ने पुलिस को यह भी बताया है कि गीता बलमुचु की अल्टो कार ऋण पर थी. ऋण का किश्त जमा नहीं किया जा रहा था. जिसके कारण फाइनेंस कंपनी गीता बलमुचु की कार लेकर चली गयी. पुलिस ने बताया है कि फाइनेंस कंपनी द्वारा कार ले जाने का यह तरीका गलत था. पूरे मामले की सदर थाना पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने कहा- तरीका गलत