पोड़ेंगेर में नौ दिनों से ठप है वाहनों का परिचालन

बंदगांव : नक्सली फरमान के भय से बंदगांव प्रखंड के जलासर पंचायत के पोड़ेंगेर से मुरहू-बंदगांव सड़क पर पिछले नौ दिनों से दोपहिया व चारपहिया वाहनों का परिचालन ठप हो गया है.... इससे दो पंचायतों के करीब दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बच्चे व शिक्षक स्कूल भी नहीं जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 3:37 AM

बंदगांव : नक्सली फरमान के भय से बंदगांव प्रखंड के जलासर पंचायत के पोड़ेंगेर से मुरहू-बंदगांव सड़क पर पिछले नौ दिनों से दोपहिया व चारपहिया वाहनों का परिचालन ठप हो गया है.

इससे दो पंचायतों के करीब दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बच्चे व शिक्षक स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं. मालूम हो कि नक्सली संगठन द्वारा 17 सितंबर को पीएलएफआइ के जोनल कमांडर सन्नी सुरीन ने परचा देकर वाहनों का परिचालन अनिश्चितकालीन ठप करने का फरमान जारी किया था. साथ ही वाहन चलने वालों पर दंड देने के बात कही गयी थी. इसके बाद उक्त पंचायत में वाहनों का परिचालन ठप है.