बिना आइ कार्ड कॉलेज में प्रवेश करने पर रोक

छात्र संघ चुनाव:जेएलएन कॉलेज में मतदान कर्मी चयनित... चक्रधरपुर : कोल्हान विवि के छात्रसंघ चुनाव को लेकर शनिवार को जवाहरलाल नेहरू महावद्यिालय में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की बैठक प्रभारी प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मतदान कर्मियों का चयन किया गया.चुनाव में छह पदों के लिए अलग-अलग टेबुल लगाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 5:43 AM

छात्र संघ चुनाव:जेएलएन कॉलेज में मतदान कर्मी चयनित

चक्रधरपुर : कोल्हान विवि के छात्रसंघ चुनाव को लेकर शनिवार को जवाहरलाल नेहरू महावद्यिालय में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की बैठक प्रभारी प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मतदान कर्मियों का चयन किया गया.चुनाव में छह पदों के लिए अलग-अलग टेबुल लगाये जायेंगे. जहां प्रत्याशी नामांकन करेंगे. इस क्रम में प्राचार्य प्रो श्री प्रधान ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी विद्यार्थी आइ कार्ड के साथ कॉलेज में प्रवेश करे. बगैर आइ कार्ड के कॉलेज कैंपस में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. मौके पर काफी संख्या में कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.
नामांकन के लिए मतदान कर्मियों का चयन :
अध्यक्ष पद: डॉ पी सिओल, प्रो उमाशंकर सिंह, सूजीत कुमार मिश्रा, नुजला फिरदौस.
उपाध्यक्ष पद के टेबुल में : प्रो चक्रपाणी शर्मा, डॉ प्रमोद कुमार, भवानी शंकर मश्रिा, एसपी रावत, रसाई मिरल.
सचिव पद: डॉ एके ओझा, प्रो विकास कुमार मश्रिा, एसके तिवारी, मनसा महतो, अशोक सिंहदेव.
संयुक्त सचिव: डॉ अरूण कुमार, प्रो एके त्रिपाठी, केएन रॉय, सुनील सहर, रंजना झाबड़ा. उपसचिव पद: प्रो गीता सोय, पीएस षाड़ंगी, सुनीता मोहांती, लीला शील, कृष्णा महतो. प्रतिनिधि पद : प्रो आरबी मोहांती, प्रो मो जान, जीके सिंह, एचएन चौधरी, कृष्णा बहादुर
शौचालय निर्माण में गड़बड़ी डीसी से होगी शिकायत