750 फीट नाली पर 7.50 लाख खर्च

चाईबासा : भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनूप कुमार सुलतानिया ने नगर पर्षद द्वारा 750 फीट नाली पर 7.50 लाख रुपये खर्च करने सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पुराने नाली को केवल मरम्मत करने के नाम पर नगर पर्षद ने एक फीट पर एक हजार रुपये खर्च किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 4:10 AM

चाईबासा : भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनूप कुमार सुलतानिया ने नगर पर्षद द्वारा 750 फीट नाली पर 7.50 लाख रुपये खर्च करने सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पुराने नाली को केवल मरम्मत करने के नाम पर नगर पर्षद ने एक फीट पर एक हजार रुपये खर्च किया. लेकिन हकीकत में देखकर ऐसा नहीं लगता. खर्च का सूचना पट्ट भी स्थान पर नहीं लगाया गया है तो निर्माण का कचरा भी स्थल पर ही पडा है.