छात्र संघ चुनाव की तैयारी में जुटी विद्यार्थी परिषद, देगी प्रत्याशी
चक्रधरपुर : पंडितहाता शिव मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई, जिसमें छात्र संघ के चुनाव पर चर्चा की गयी. चुनाव में भी विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार खड़ा करने पर सहमति बनी. बैठक के दौरान जेएलएन कॉलेज में हासिल की गयी उपलब्धियों काे रखा गया. इस दौरान रवींद्र गिलुवा को प्रेस प्रवक्ता, रोशन […]
चक्रधरपुर : पंडितहाता शिव मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई, जिसमें छात्र संघ के चुनाव पर चर्चा की गयी. चुनाव में भी विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार खड़ा करने पर सहमति बनी. बैठक के दौरान जेएलएन कॉलेज में हासिल की गयी उपलब्धियों काे रखा गया. इस दौरान रवींद्र गिलुवा को प्रेस प्रवक्ता, रोशन बाजरा, अभिषेक दीक्षित व सागर शर्मा को कार्यालय प्रमुख बनाया गया. अगली बैठक पांच सितंबर को होगी. बैठक में फूलन देव गिरी, विवेक बाजरा, राकेश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, शिव शंकर, एम महतो, सागल कुमार, सागर शर्मा, श्रृजन व सोमु चौधरी आदि उपस्थित थे.
छात्र संघ की गिनायी उपलब्धियां : बैठक के दौरान छात्र संघ ने दावा किया जेएलएन कॉलेज में शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त की गयी. सभी विद्यार्थियों का नामांकन कराने, पेयजल की व्यवस्था करने, क्लास रूम में बिजली व पंखे की व्यवस्था, पुस्तकालय में पुस्तकें मुहैया कराने, उपकरण व कंप्यूटर की व्यवस्था करने, कॉलेज की सफाई व दो गार्डों की बहाली, साइकिल स्टैंड, हेल्पलाइन की स्थापना कराने, ऑफ लाइन नामांकन कराया आदि कार्य किये गये.
