संघ ने वेतन आयोग की रिपोर्ट का किया विरोध
रेलवे मजदूर संघ ने चलाया जागरुकता रैली... रैली निकालते रेलवे मजदूर संघ के सदस्य. चक्रधरपुर : 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट को यथावत स्वीकार करने के विरोध में दपूरे मजदूर संघ ने शनिवार को जागरुकता अभियान चलाया. संघ के अध्यक्ष चंदा मिंज के नेतृत्व में रैली निकाल कर रेलकर्मियों को जागरूक किया गया. साथ ही […]
रेलवे मजदूर संघ ने चलाया जागरुकता रैली
रैली निकालते रेलवे मजदूर संघ के सदस्य.
चक्रधरपुर : 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट को यथावत स्वीकार करने के विरोध में दपूरे मजदूर संघ ने शनिवार को जागरुकता अभियान चलाया. संघ के अध्यक्ष चंदा मिंज के नेतृत्व में रैली निकाल कर रेलकर्मियों को जागरूक किया गया. साथ ही विभिन्न मांगों के समर्थन में दिल्ली में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया गया. मंडल सचिव अमित श्रीवास्तव ने कहा कि 7वें वेतन आयोग की मजदूर विरोधी रिपोर्ट को यथावत स्वीकार करने के विरोध में 29 अगस्त को संसद पर धरना व प्रदर्शन किया जायेगा.
इसे सफल बनाने के लिए रेलकर्मचारियों से अपील की जा रही है. अभियान में शाखा के सत्येंद्र कुमार पांडेय, शांतनु गिरी, विपिन जाल, जगन्नाथ लोहा, राजू मुखी, अनुज शुक्ला, मो शब्बीर अंसारी, मो गुलजार अली, रमेश तांती, चंद्र शेखर शर्मा, प्रदीप मुखी, शिव प्रसाद आदि शामिल थे.
क्या है मांगे
प्रमुख मांगों में 2014-2015 बोनस एरियर का तत्काल भुगतान करने, न्यूनतम वेतन 18000 से बढ़ाकर 24000 रुपये करने, फिटमेंट फार्मूला 2.57 के स्थान पर 3.45 करने, वार्षिक वेतन वृद्धि तीन फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी करने, एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, पदोन्नति, इंक्रीमेंट व एमएसीपीएस के लिए बैचमार्क समाप्त कर पूर्व के अनुसार प्रदान करने, शत प्रतिशत एफडीआइ पर रोक लगाने आदि शामिल हैं. इन मांगों के समर्थन में मजदूर संघ द्वारा दिल्ली में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
