पांच मासूमों को दिल्ली से लाया गया

मानव तस्करी के शिकार तीन बच्चों को परिजनों को सौंपा गया... चाईबासा : तस्करों की ओर से दिल्ली ले जाकर बेचे गये पश्चिमी सिंहभूम के पांच मासूमों को रविवार को घर वापस लाया गया. चाईबासा लाये गये इन बच्चों में तीन को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं दो युवतियों को उनके परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 3:10 AM

मानव तस्करी के शिकार तीन बच्चों को परिजनों को सौंपा गया

चाईबासा : तस्करों की ओर से दिल्ली ले जाकर बेचे गये पश्चिमी सिंहभूम के पांच मासूमों को रविवार को घर वापस लाया गया. चाईबासा लाये गये इन बच्चों में तीन को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं दो युवतियों को उनके परिवार को जल्द सौंपा जायेगा. सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष विकास दोदराजका ने बताया कि बड़े शहर में चकाचौंध वाली जिंदगी का सपना देखने वाले किशोर के लिए यह बहुत बड़ा सबक है. वास्तव में इन शहरों में उन्हें नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ता है.
किसी के दिखाये सब्जबाग में फंसने की बजाय पुलिस, चाइल्ड लाइन, बाल संरक्षण इकाई या बाल कल्याण समिति के सामने लाना चाहिए. 1098 पर कॉल कर इस तरह के घटना की जानकारी देनी चाहिये. ऐसे मामलों में फंसी बालिकाओं को अब पुनर्वास कर मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास बाल कल्याण समिति कर रही है. संजय बिरूवा, सुमित विश्वकर्मा, विमला हेंब्रम, चाइल्ड लाइन की पूनम, बैद्यनाथ, नीतू साहू, कृष्णा तिवारी ने इनके घर वापसी में प्रमुख भूमिका निभायी.