विधायक ने किया स्नानघाट का उदघाटन

चक्रधरपुर : रविवार बुड़ीगोड़ा सरकारी तालाब में नवनिर्मित स्नानघाट का उदघाटन विधायक शशिभूषण सामड ने किया. उन्होंने कहा कि बुड़ीगोड़ा मैदान को स्टेडियम बनाने के लिए खेलमंत्री से वार्ता कर प्रस्ताव रखा जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा. मौके पर पंचायत समिति सदस्य रीता सुंबरूई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 3:03 AM

चक्रधरपुर : रविवार बुड़ीगोड़ा सरकारी तालाब में नवनिर्मित स्नानघाट का उदघाटन विधायक शशिभूषण सामड ने किया. उन्होंने कहा कि बुड़ीगोड़ा मैदान को स्टेडियम बनाने के लिए खेलमंत्री से वार्ता कर प्रस्ताव रखा जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा. मौके पर पंचायत समिति सदस्य रीता सुंबरूई, मुखिया मेलानी बोदार, भीम होनहागा, संदीप केरकेट्टा, चमरू जामुदा, नरेश कोंडाकेल, कैलाश जामुदा, रामलाल बोदरा, रांदो खंडाइत, अमरजीत बोदरा, जयपाल बानसिंह आदि मौजूद थे.