नॉन बैंकिंग ऑरेंज बुलियन के कैशियर व ऑपरेटर गिरफ्तार
चाईबासा : टुंगरी के सुभाष चौक में चल रही नॉन बैंकिंग कंपनी ऑरेंज बुलियन लिमिटेड के कार्यालय में बुधवार को पुलिस की छापामारी के बाद इस मामले में गुरुवार को कार्यालय के कैशियर रंजन महंत व कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज महंत को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें चाईबासा न्यायालय में पेश किया गया. दोनों की जमानत याचिका […]
चाईबासा : टुंगरी के सुभाष चौक में चल रही नॉन बैंकिंग कंपनी ऑरेंज बुलियन लिमिटेड के कार्यालय में बुधवार को पुलिस की छापामारी के बाद इस मामले में गुरुवार को कार्यालय के कैशियर रंजन महंत व कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज महंत को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें चाईबासा न्यायालय में पेश किया गया. दोनों की जमानत याचिका रद्द होने के कारण उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
इस मामले पुलिस ने पंकज व रंजन के अलावे, कंपनी के तीनों डायरेक्टर अरविंद सेठ, आनंद कुमार बसु व अलीम रहमान शेख, स्टेट हेड देवाशीष महंती तथा ब्रांच मैनेजर नीलकांत सत्पथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उधर, कंपनी के कार्यालय से जब्त दस्तावेजों की जांच पुलिस टीम कर रही है. जिसमें कई अहम सुराग पुलिस को हाथ आये हैं. पहले पुलिस जहां अब तक कंपनी द्वारा चाईबासा कार्यालय के जरिये 30 लाख रुपये तक के कारोबार करने का अनुमान कर रही थी. जबकि यह राशि बढ़कर 50 लाख रुपये से उपर पहुंच गयी है.
