केयू: जांच से पहले पीजी भवन की दरारें ठीक कर रहे मजदूर

शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने भवन की जांच के आदेश दिये हैं... चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के नये पीजी भवन में पड़ीं दरारें ठीक करने में मजदूर जुट गये हैं. बुधवार को नये पीजी भवन में कार्य करते हुए मजदूरों को देखा गया. फिजिक्स विभाग में सबसे अधिक दरार पड़ी है. शिक्षा मंत्री नीरा यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 3:22 AM

शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने भवन की जांच के आदेश दिये हैं

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के नये पीजी भवन में पड़ीं दरारें ठीक करने में मजदूर जुट गये हैं. बुधवार को नये पीजी भवन में कार्य करते हुए मजदूरों को देखा गया. फिजिक्स विभाग में सबसे अधिक दरार पड़ी है. शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने नये पीजी भवन की जांच करने की बात कही थी, लेकिन जांच से पहले दरारों को ठीक करने में प्रशासन जुट गया है. कार्य आरंभ होने से छात्र प्रतिनिधि में अाक्रोश देखा गया. छात्र नेता कार्तिक महतो ने कहा कि जांच होने से पहले ही प्रशासन ने दरार को ढांकने का प्रयास कर रहा है.