गैरेट हैलेट प्रावि लगाये गये 15 पौधे

चाईबासा : पर्यावरण पहल के तहत चेजिंग इंडिया फाउंडेशन की ओर से सेन टोला स्थित गैरेट हैलेट प्रावि में बुधवार को 15 पौधे लगाये गये. इनमें अशोक, सागवान व फलदार वृक्ष शामिल हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष संजू पांडे थे. प्रताप कटिया ने बताया कि फाउंडेशन आगे 500 पेड़ लगाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 3:22 AM

चाईबासा : पर्यावरण पहल के तहत चेजिंग इंडिया फाउंडेशन की ओर से सेन टोला स्थित गैरेट हैलेट प्रावि में बुधवार को 15 पौधे लगाये गये. इनमें अशोक, सागवान व फलदार वृक्ष शामिल हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष संजू पांडे थे. प्रताप कटिया ने बताया कि फाउंडेशन आगे 500 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. मौके पर अमित जायसवाल, अजय झा, कामेश्वर विश्वकर्मा, राजेश खंडेलवाल, बंशी यादव, शशिकांत ठाकुर आदि उपस्थित थे.