आंगन में सो रहे ग्रामीण की हत्या

चाईबासा : पंड्राशाली पुलिस चौकी अंतर्गत खुंटपानी प्रखंड के भोया गांव में सोमवार की रात अपने आंगन में सो रहे ग्रामीण मुन्ना ईचागुटू (47) की अपराधियों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. उसके सिर, गला व छाती में गहरे जख्म के निशान थे. मंगलवार की सुबह मुन्ना की छोटी बेटी जगाने गयी, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 5:21 AM

चाईबासा : पंड्राशाली पुलिस चौकी अंतर्गत खुंटपानी प्रखंड के भोया गांव में सोमवार की रात अपने आंगन में सो रहे ग्रामीण मुन्ना ईचागुटू (47) की अपराधियों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. उसके सिर, गला व छाती में गहरे जख्म के निशान थे. मंगलवार की सुबह मुन्ना की छोटी बेटी जगाने गयी, तो उसने अपने पिता को खून से लथपथ पाया. उसने इसकी जानकारी अपने बड़े पापा को दी. मुन्ना भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता बाबूराम ईचागुटू का भाई था.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. प्राथमिक जांच में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना के समय मृतक अपने दो बच्चों के साथ घर पर था, जबकि उसकी पत्नी तीन बच्चों व सास-ससुर के साथ चाईबासा में अपने जेठ के घर गयी थी.
पुलिस ने खोजी कुत्ते की ली मदद: पुलिस ने हत्यारों तक पहुंचने के लिए खोजी कुत्ते की मदद ली, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस का मानना है कि हत्या में किसी स्थानीय आदमी का हाथ हो सकता है.
आंगन में सो रहे…
उसे मुन्ना के घर की अच्छी तरह से
जानकारी थी. उसके घर में आने के लिए कई रास्ते थे. पुलिस मुन्ना के लोकल कॉन्टैक्ट को भी खंगाल रही है.
खुंटपानी
पंड्राशाली पुलिस चौकी अंतर्गत भोया गांव की घटना
सुबह छोटी बेटी जगाने पहुंची, तो पिता खून से लथपथ पड़े थे
भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता बाबूराम ईचागुटू का भाई था मृतक मुन्ना
घरवालों का मानना है कि मुन्ना की हत्या का कारण भोया चौक से जुड़ा हो सकता है. मुन्ना कामकाज के बाद अधिकतर समय भोया चौक पर गुजारता था. वहां उसकी किसी के साथ अनबन हुई थी, जो उसकी हत्या का कारण हो सकती है. पुलिस यह भी मान रही है कि आपराधिक रिकॉर्ड के कारण उसकी हत्या हो सकती है.