ऐतिहासिक होगा 11वां छऊ महोत्सव : सुखराम

चक्रधरपुर : कोल्हान कला संस्कृति विकास मंच के बैनर तले बनमालीपुर गांव में रथयात्रा के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाला तीन दिवसीय 11वां छऊ महोत्सव ऐतिहासिक होगा. उक्त बातें मंच के सचिव सह पूर्व विधायक सुखराम उरांव ने उरांव ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कही. उन्होंने कहा कि 8 से 10 जुलाई तक चलने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 2:45 AM

चक्रधरपुर : कोल्हान कला संस्कृति विकास मंच के बैनर तले बनमालीपुर गांव में रथयात्रा के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाला तीन दिवसीय 11वां छऊ महोत्सव ऐतिहासिक होगा. उक्त बातें मंच के सचिव सह पूर्व विधायक सुखराम उरांव ने उरांव ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कही. उन्होंने कहा कि 8 से 10 जुलाई तक चलने वाले इस महोत्सव का उदघाटन प्रमुख ननकी कुजूर, कोलचोकड़ा की मुखिया तविता कुजूर,

देवगांव मुखिया शांति देवी व नवमी उरांव संयुक्त रूप से करेंगी. नौ जुलाई को जिपद चेयरमैन लाल मुनि पुरती, चक्रधरपुर नप अध्यक्ष कृष्ण देव साह व समाजसेवी सह उद्योगपति राजकुमार साह मुख्य रूप से उपस्थित होंगे. 10 जुलाई को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, जिलाध्यक्ष गोविंद पाठक व जेबी तुबिद होंगे. इसी दिन कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा.

सुखराम उरांव करेंगे छऊ नृत्य :
पूर्व विधायक सह मंच के सचिव श्री उरांव ने बताया कि वे भी छऊ नृत्य करेंगे. पिछले दस वर्षों से बनमालीपुर में वृहद स्तर पर छऊ महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार और बेहतर करने की कोशिश हो रही है. कोल्हान के कलाकारों को बेहतर मंच देने के उद्देश्य से कोल्हान कला विकास मंच का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि वे एक माह से बनमालीपुर छऊ नृत्य मंडली के साथ नृत्य अभ्यास कर रहे हैं.