छात्रों के साथ प्रबंधन की वार्ता फेल, जारी रहेगा आंदोलन
झींकपानी : चाईबासा स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलने को लेकर बुधवार को भी छात्रों का आंदोलन जारी रहा. दूसरी ओर टेक्नो इंडिया के डायरेक्टर मोहित चट्टोपाध्याय बुधवार को कॉलेज पहुंचे. यहां छात्रों के साथ कॉलेज प्रबंधन की कई घंटे की वार्ता हुई. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के जवाब से छात्र संतुष्ट नहीं हुए. […]
झींकपानी : चाईबासा स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलने को लेकर बुधवार को भी छात्रों का आंदोलन जारी रहा. दूसरी ओर टेक्नो इंडिया के डायरेक्टर मोहित चट्टोपाध्याय बुधवार को कॉलेज पहुंचे. यहां छात्रों के साथ कॉलेज प्रबंधन की कई घंटे की वार्ता हुई. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के जवाब से छात्र संतुष्ट नहीं हुए. इसके बाद छात्रों ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया. छात्रों ने डायरेक्टर से नाम बदले जाने को लेकर कई सवाल किये.
इसका जवाब नहीं मिलने पर छात्रों ने मोहित को डायरेक्टर मानने से इनकार करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद झींकपानी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने छात्रों को समझाया कि वे शांतिपूर्ण ढ़ंग से अपनी बात रखे. छात्रों के अनुसार डायरेक्टर से पूछा गया कि वे एआइसीइए की बैठक में कब गये. कब-कब पत्राचार किया. इस पर डायरेक्टर गोल मोल जवाब देने लगे.
दोबारा अपील करने पर भी नतीजा क्यों नहीं निकला : छात्रों ने कहा कि वर्ष 2013 में टेक्नो इंडिया कॉलेज कैलेंडे में एडमिशन शुरू हुआ. वर्ष 2014 में टेक्नो इंडिया को गवर्मेंट कॉलेज करने का निर्णय लिया गया. वर्ष 2014 में ही सरकार ने इसे लेकर नोटिस जारी किया. इसके लिये लिये एआइसीइटी में अपील की गयी. दोबारा 2015 में अपील किये जाने पर भी कोई नतीजा क्यों नहीं निकला.
