विद्युत कार्यालय में हंगामा

सीकेपी. दुड़ीयाम गांव में तीन माह से ट्रांसफॉर्मर खराब... आदेश के बावजूद नहीं लगा है ट्रांसफॉर्मर चक्रधरपुर : ग्रामीण क्षेत्र के दुड़ीयाम गांव में खराब पड़े ट्रांसफार्मर बदल कर नये ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को विद्युत विभाग के कार्यालय में हंगामा किया. सोमवार को दर्जनों ग्रामीण आजसू नेता रामलाल मुंडा के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 6:13 AM

सीकेपी. दुड़ीयाम गांव में तीन माह से ट्रांसफॉर्मर खराब

आदेश के बावजूद नहीं लगा है ट्रांसफॉर्मर
चक्रधरपुर : ग्रामीण क्षेत्र के दुड़ीयाम गांव में खराब पड़े ट्रांसफार्मर बदल कर नये ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को विद्युत विभाग के कार्यालय में हंगामा किया. सोमवार को दर्जनों ग्रामीण आजसू नेता रामलाल मुंडा के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय पहुंचे और गांव के ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि विगत तीन माह से गांव का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है. ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए बार-बार विद्युत कार्यालय में शिकायत की गयी.
इसके बाद ट्रांसफार्मर लगाने का आदेश दिया गया. बावजूद विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है. मौके पर दुर्गाचरण महतो, मानिक मुंडा, डीडी सिंह, एसके राय, एसआर डोरा, गुरुचरण महतो, जगन्नाथ महतो, विरेंद्र महतो, अहलाद महतो, सुदर्शन महतो, सुरेश चंद्र महतो, अमरनाथ महतो, सुशील महतो, सोहदरा देवी, कोकिल महतो, मांहगीलाल महतो, पद्ममिनी महतो, महेश्वर महतो, शिवचरण महतो, देवलाल महतो आदि ग्रामीण शामिल थे.
कुइतुका में चार ट्रांसफॉर्मर जले, अंधेरे में हैं लोग
बंदगांव. नकटी पंचायत के कुइतुका गांव में आठ दिनों से लोग अंधेरे में है. इस गांव में पांच 16 केबी ट्रांसफार्मर लगाये गये थे. आठ दिनों में सभी ट्रांसफार्मर एक-एक कर जल गये. जिसके कारण लोग अंधेरे में है. भाजपा नेता दशरथ स्वांसी ने विद्युत विभाग के एसडीओ से इन क्षेत्रों में 100 केबी का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है.