एमपीडब्ल्यू को 21 दिनों में योगदान देने का निर्देश
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के 16 प्रखंड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 262 बहुउद्देशीय पुरुष कार्यकर्ता (एमपीडब्ल्यू) एक वर्ष के लिए संविदा पर नियुक्त किये गये हैं. अभ्यार्थियों को चार जून को नियुक्ति पत्र निर्गत किया है. उन्हें नियुक्ति पत्र निर्गत होने की तिथि से अधिकतम 21 दिनों में पदस्थापित जगहों पर योगदान […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 13, 2016 3:35 AM
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के 16 प्रखंड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 262 बहुउद्देशीय पुरुष कार्यकर्ता (एमपीडब्ल्यू) एक वर्ष के लिए संविदा पर नियुक्त किये गये हैं. अभ्यार्थियों को चार जून को नियुक्ति पत्र निर्गत किया है. उन्हें नियुक्ति पत्र निर्गत होने की तिथि से अधिकतम 21 दिनों में पदस्थापित जगहों पर योगदान देने को कहा गया है. मनोहरपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा 55 एमपीडब्ल्यू की नियुक्ति हुई है.
...
15,123 रुपये का मिलेगा वेतन.
एमपीडब्ल्यू को प्रति माह 15 हजार 123 रुपये वेतन दिया जायेगा. वेतन का भुगतान योगदान स्वीकृति की तिथि से देय होगा. उन्हें नियुक्ति के एक माह तक बिना पूर्वानुमति के या बिना कारण के अनुपस्थित नहीं रहने को कहा गया है. इसका पालन नहीं करने पर एमपीडब्ल्यू की संविदा समाप्त कर दी जायेगी.
ये भी पढ़ें...
December 20, 2025 10:38 PM
December 14, 2025 6:03 PM
December 11, 2025 3:38 PM
December 5, 2025 5:54 PM
December 1, 2025 7:14 PM
November 29, 2025 8:07 AM
November 28, 2025 12:11 PM
November 26, 2025 8:57 PM
November 26, 2025 12:14 AM
November 26, 2025 12:09 AM
