जिला पुलिस को मिली पांच इनोवा

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस को हाइवे पेट्रोलिंग के लिए दूसरे चरण में पांच और इनोवा दिया गया है. इस तरह जिला पुलिस को 11 इनोवा मिल चुकी है. पांच इनोवा में से एक सदर थाना, एक नोवामुंडी, एक किरीबुरू, एक मझगांव व एक मंझारी थाने को मिलेगी. इससे पूर्व छह इनोवा में दो मुफ्फसिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 12:07 AM

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस को हाइवे पेट्रोलिंग के लिए दूसरे चरण में पांच और इनोवा दिया गया है. इस तरह जिला पुलिस को 11 इनोवा मिल चुकी है. पांच इनोवा में से एक सदर थाना, एक नोवामुंडी, एक किरीबुरू, एक मझगांव व एक मंझारी थाने को मिलेगी. इससे पूर्व छह इनोवा में दो मुफ्फसिल थाना, एक पंड्राशाली पुलिस चौकी, एक सीकेपी थाना, एक जगन्नाथपुर थाना व एक झींकपानी थाना को दिया गया था. वहीं तीसरे चरण में पुलिस को आठ सफारी गाड़ी मिलेगी.