मंडल स्तर पर हुई पटरियों की जांच

बेपटरी पर रेलवे गंभीर, मेंबर ट्रैफिक की ओर से जारी हुअा आदेश... चक्रधरपुर : मंडल में मालगाड़ी और यात्री सवारी गाड़ी बेपटरी न हो, इसके लिए सीकेपी मंडल में गंभीरता दिखायी है. परिचालन विभाग से संबंधित सभी रेल पदाधिकारी मंडल के दुर्घटनाग्रस्त प्वाइंट की जांच कर रहे हैं. इसके लिए मेंबर ट्रैफिक,रेलवे बोर्ड की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 11:55 PM

बेपटरी पर रेलवे गंभीर, मेंबर ट्रैफिक की ओर से जारी हुअा आदेश

चक्रधरपुर : मंडल में मालगाड़ी और यात्री सवारी गाड़ी बेपटरी न हो, इसके लिए सीकेपी मंडल में गंभीरता दिखायी है. परिचालन विभाग से संबंधित सभी रेल पदाधिकारी मंडल के दुर्घटनाग्रस्त प्वाइंट की जांच कर रहे हैं. इसके लिए मेंबर ट्रैफिक,रेलवे बोर्ड की ओर से आदेश जारी किया गया है.

सीकेपी रेल मंडल के संरक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के बेपटरी होने के कारण रेलवे को काफी नुकसान होता है. साथ ही ट्रेनों का परिचालन पर भी असर पड़ता है. रेलवे बोर्ड से आदेश आने के बाद सीकेपी मंडल के इंजीनियरिंग,ऑपरेटिंंग,सेफ्टी विभाग के पदाधिकारियों को काम का जिम्मा सौंपा गया है.

इसके लिए टीम बना कर चिह्नित रेलवे लाइन के प्वाइंटों की जांच शुरू कर दी गयी है. रेल अधिकारियों ने बताया कि रेलवे लाइन के ब्रिज, टर्निंग, क्राॅसिंग, केबिन सिग्नल सहित कई प्वाइंट की जांच की जा रही है.

साढ़े छह घंटे बाद सामान्य हुआ ट्रेनों का परिचालन गोइलकेरा. डलाईकेला के समीप रेल फाटक (संख्या 184) को एक मैक्स पिकअप वैन द्वारा तोड़ दिये जाने के बाद प्रभावित ट्रेनों के परिचालन को करीब साढ़े छह घंटे बाद रात करीब 11 बजे सामान्य किया जा सका.