लाखों का सामान जला

चक्रधरपुर : डांगुवापोसी के सहायक स्टेशन मास्टर राकेश रोशन के रेल आवास संख्या बी 7/1 पर वज्रपात होने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया. यह घटना शनिवार की रात करीब 9 बजे की है. डांगुवापोसी क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के दौरान रेल आवास पर वज्रपात हुआ. घटना के समय श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 4:22 AM

चक्रधरपुर : डांगुवापोसी के सहायक स्टेशन मास्टर राकेश रोशन के रेल आवास संख्या बी 7/1 पर वज्रपात होने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया. यह घटना शनिवार की रात करीब 9 बजे की है. डांगुवापोसी क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के दौरान रेल आवास पर वज्रपात हुआ. घटना के समय श्री रोशन भी आवास पर ही मौजूद थे.

इस दौरान उन्हें घर के अंदर किसी प्रकार की वस्तु के जलने की भनक नहीं लगी. इसके बाद वे डयूटी पर चले गये. कुछ देर बाद ही रेल आवास से आग की लपटें निकलने लगी.

आसपास के रेलकर्मियों ने श्री रोशन, रेलवे के आइओडब्ल्यू व बिजली विभाग को सूचित किया. पूरे ब्लॉक की बिजली काटने के बाद आग बुझाने का काम किया गया. लेकिन तब तक कूलर, इन्वर्टर, एलइडी टीवी व सोफा, पलंग, बिस्तर जलकर राख हो चुका था.