सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा पीजी भवन, प्रस्ताव तैयार
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय का नया पीजी भवन सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा. भवन के सभी विभागों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. विवि प्रशासन नया पीजी भवन को पूरी तरह से मॉडर्न लुक देने की तैयारी में जुटा है. नये पीजी भवन के तीन ब्लॉक में कुल […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय का नया पीजी भवन सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा. भवन के सभी विभागों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. विवि प्रशासन नया पीजी भवन को पूरी तरह से मॉडर्न लुक देने की तैयारी में जुटा है. नये पीजी भवन के तीन ब्लॉक में कुल 22 विभाग हैं, जिसमें एक सेंट्रल लाइब्रेरी बनने जा रही है. सबसे पहले सी ब्लॉक में कैमरा लगाने का कार्य किया जायेगा. इधर, विवि के सभी अंगीभूत कॉलेजों में भी कैमरा लगाने की मंजूरी कुलपति की ओर से दी गयी है. जल्द ही इस पर कार्य आरंभ होनी की संभावना है.
दो माह का लक्ष्य : कोल्हान विवि प्रशासन दो माह के लक्ष्य को लेकर सभी अंगीभूत कॉलेजों समेत पीजी विभाग को नया लुक देने में जुटा है. सभी कॉलेजों को सख्त निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से कॉलेजों में वे जितने भी विकास कार्य करा सकते हैं, करा लें. इधर, विवि प्रशासन भी कॉलेजों को अपडेट करने के कार्य में जुटा हुआ है. घाटशिला कॉलेज में भी एक करोड़ 77 लाख की लागत से क्लास रूम तैयार किया जायेगा. वहीं एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर में 3 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से क्लास रूम बनाया जायेगा.
