पानी टैंकर को फूंका, टायर जला विरोध

नरवा /हाता : झामुमो के कोल्हान बंद का पोटका व आसपास ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक असर रहा. सुंदरनगर थाना क्षेत्र के खुकड़ाडीह चौक व हितकु-नरवा के बीच पुलिया के समीप बंद समर्थकों ने टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं हितकु पुलिया से लगभग 100 फीट की दूरी पर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के हाड़तोपा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 6:42 AM

नरवा /हाता : झामुमो के कोल्हान बंद का पोटका व आसपास ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक असर रहा. सुंदरनगर थाना क्षेत्र के खुकड़ाडीह चौक व हितकु-नरवा के बीच पुलिया के समीप बंद समर्थकों ने टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं हितकु पुलिया से लगभग 100 फीट की दूरी पर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के हाड़तोपा के समीप सुंदरनगर-जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण कर रहे संवेदक के डंपर व जेसीबी से सड़क के बीचों बीच मिट्टी गिरा कर आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया.

यह जाम भोर पांच बजे से लगभग तीन घंटे तक रही. जादूगोड़ा पुलिस की तत्परता से उसी जेसीबी से मिट्टी हटाकर तीन घंटे बाद जाम हटा दिया गया. जादूगोड़ा पुलिस ने हितकु-नरवा के बीच पुलिया के पास सशस्त्र पुलिस बल के जवान को तैनात कर दिया.

हाता एवं हल्दीपोखर में नहीं खुली एक भी दुकानें : हाता और हल्दीपोखर में एक भी दुकानें खुली नहीं थी. यहां चाय और पानी के लिए भी लोग़ तरसते रहे. पोटका प्रखंड से अनेक पंचायत प्रतिनिधि अत्यधिक गर्मी का हवाला देकर सम्मेलन में नहीं गये. हालांकि उन्होंने सम्मेलन में नहीं जाने को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की थी.
सुंदरनगर व नरवा : दुकानदारों ने स्वेच्छा से बंद रखी दुकानें
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के खुकड़ाडीह, गोड़ाडीह, हितकु तथा जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नरवा कॉलोनी के शॉपिंग कंपलेक्स, नरवा कॉलोनी से सटे हाड़तोपा, मुर्गाघुटु, डोमजुड़ी में दुकानदारों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखी. आदिम झारखंड वैष्णव समिति सदस्य सड़क पर उतरे
आदिम झारखंड वैष्णव समिति के सदस्य बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे. समिति के नवदीप दास व बबलू दास ने कहा कि स्थानीय नीति झारखंडियों के भावनाओं के खिलाफ है. झारखंड में अंतिम सर्वे सेटलमेंट खतिहान ही स्थानीय नीति का आधार हो. मौके पर मुख्य रूप से बबलू दास, धरनी दास, अनन्त दास, शक्ति पदो दास, मृत्युंजय दस, रवि दास, हरीहर दास, समीर दास, रजनी दास तथा रंजन दास आदि शामिल थे.