ड्यूटी नहीं करने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
सीएस का आदेश- डॉक्टरों व एएनएम की उपस्थिति की जांच करेगा धावा दल... चाईबासा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण अब धावा दल करेगा. यह धावा दल स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों व एएनएम की उपस्थिति और अस्पताल की व्यवस्था की जांच करेगा. ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर व एएनएम […]
सीएस का आदेश- डॉक्टरों व एएनएम की उपस्थिति की जांच करेगा धावा दल
चाईबासा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण अब धावा दल करेगा. यह धावा दल स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों व एएनएम की उपस्थिति और अस्पताल की व्यवस्था की जांच करेगा. ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर व एएनएम पर कार्रवाई की अनुशंसा करेगा. धावा दल में स्वास्थ्य विभाग के डीएलओ,
डीटीओ, डीपीएम व सभी जिला स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे. यह निर्णय बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बैठक में लिया गया. सिविल सर्जन डॉ युगेश्वर राम ने सभी चिकित्सकों व एएनएम को समय पर रोस्टर के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में रहने का आदेश दिया. चिकित्सकों को फील्ड में जाकर मरीजों का इलाज करने की बात कही. चिकित्सकों को एएनएम के उप स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थिति जांच करने का आदेश दिया.
ऐसा नहीं करने पर चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की बात कही. प्रसूता महिलाओं की चार बार मेडिकल जांच करने का सीएस ने आदेश दिया. आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रसूता माताओं को दिये जाने वाला लाभ व स्वास्थ्य जांच समय पर करवाने का आदेश दिया. मौके पर डीपीएम निर्मल दास, विभिन्न प्रखंडों की सीडीपीओ, चिकित्सा प्रभारी आदि उपस्थित थे.
