युवती के पिता व भाई गये जेल

ऑनर किलिंग में तब्दील हुआ प्रेमी युगल की मौत का मामला... चाईबासा : टोंटों के दोकट्टा गांव में प्रेमी युगल की मौत का मामला ऑनर किलिंग का निकला. दोनों की पिटाई के बाद जहर देकर हत्या करने की शिकायत प्रेमी निरकल के पिता काटे खंडाईत ने पुलिस में दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 4:19 AM

ऑनर किलिंग में तब्दील हुआ प्रेमी युगल की मौत का मामला

चाईबासा : टोंटों के दोकट्टा गांव में प्रेमी युगल की मौत का मामला ऑनर किलिंग का निकला. दोनों की पिटाई के बाद जहर देकर हत्या करने की शिकायत प्रेमी निरकल के पिता काटे खंडाईत ने पुलिस में दर्ज करायी है.

इसके बाद पुलिस ने प्रेमिका बालेमा दोराईबुरू के पिता चोय दोराईबुरू व भाई अलविस दोराईबुरू को गिरफ्तार कर लिया है.

उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में दो अन्य नामजद आरोपी युवती बालेमा के चाचा काडे उर्फ चाइपी खंडाईत तथा चचेरे भाई डीबरू दोराईबुरू फरार है. बुधवार को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दोकट्टा गांव में छापेमारी की. लेकिन दोनों पुलिस के हाथ नहीं आये. पुलिस के आने से पूर्व ही दोनों आरोपी गांव छोड़कर निकलने में कामयाब हो गये थे.

अब तक की पुलिस की जांच में यह पता चला था कि कि हाथीमुंडा के जंगल में लेकर प्रेमी युगल बालेमा व निरकल की आरोपियों ने पिटाई की थी. दोनों प्रेमी युगल जंगल में जिंदा गये थे लेकिन वापस उनके शव ही लौटे. उनका शव गांव तक लाने में चार लोग शामिल थे. इसी आधार पर पुलिस जांच की दिशा को आगे बढ़ा रही है.