सरायकेला में कुपोषित बच्चों की हुई पहचान

सरायकेला : स्वैच्छिक संगठन कृषि ग्राम विकास केंद्र द्वारा गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायत के कई गांव में होम विजिट चलाया गया. केजीवीके के कार्यकर्ताओं ने होम विजिट के दौरान गर्भवती व धातृ माताओं से मिलकर उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 8:02 AM

सरायकेला : स्वैच्छिक संगठन कृषि ग्राम विकास केंद्र द्वारा गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायत के कई गांव में होम विजिट चलाया गया. केजीवीके के कार्यकर्ताओं ने होम विजिट के दौरान गर्भवती व धातृ माताओं से मिलकर उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र व निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में निबंधन कराने का निर्देश दिया.

होम विजिट के दौरान कई कुपोषित बच्चों की पहचान की गयी. जिसकी सूची एएनएम को देने का निर्णय लिया गया. होम विजिट में मोनिका प्रमाणिक, रेशमा कौर, गुरुचरण महतो, राजुबहादुर माझी, कृष्णा मोहन उपाध्याय, दीपक शुक्ला समेत अन्य उपस्थित थे.

परिचर्चा गोष्ठी 17 को
सीनी. सीनी में 17 अप्रैल को स्थानीय नीति को लेकर आदिवासी मूलवासी एकता मंच के बैनर तले एक परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन किया गया हैं. जिसमें आदिवासी मूलवासी एकता मंच के संयोजक जोसाई मार्डी एवं मूलवासी जनाधिकार मंच के संयोजक हर मोहन महतो उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी अनूप कुमार महतो ने दी.