चाईबासा. खराब चापाकलों की सूचना के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम

जल संकट को लेकर जिले में अलर्ट... चापाकलों की मरम्मत के लिए मरम्मत गैंग रवाना मरम्मत गैंग का मोबाइल नंबर भी हुआ जारी चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में जलसंकट गहरा गया है, जो चापाकल चालू हालत में थे, अब उनमें से भी पानी आना या तो बंद हो गया है या काफी कम आ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 4:44 AM

जल संकट को लेकर जिले में अलर्ट

चापाकलों की मरम्मत के लिए मरम्मत गैंग रवाना
मरम्मत गैंग का मोबाइल नंबर भी हुआ जारी
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में जलसंकट गहरा गया है, जो चापाकल चालू हालत में थे, अब उनमें से भी पानी आना या तो बंद हो गया है या काफी कम आ रहा है. इसे देखते हुए पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है.
खराब चापाकलों की मरम्मत की सूचना देने के लिए जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. हर प्रखंड के लिए एक मिस्त्री, एक लेबर के साथ मरम्मत गैंग रवाना किया गया है. मरम्मत गैंग का भी मोबाइल नंबर जारी किया गया है. विभिन्न प्रखंडों के लिए कनीय अभियंताओं का भी मोबाइल नंबर जारी किया गया है.
अगर आपके आसपास का चापाकल खराब है तो इन नंबरों पर इसकी सूचना दे सकते हैं. शीघ्र ही मरम्मत गैंग चापाकल को ठीक करेंगे.
कंट्रोल रूम का नंबर
9470514400
9608153714
चापाकल खराब होने पर इन नंबरों पर दें सूचना
प्रखंड मरम्मत गैंग
चाईबासा 9931502802
खुंटपानी 9523151066
तांतनगर 7209848895
मंझारी 7543806644
टोंटो 9973099958
झींकपानी 8102109614
हाटगम्हरिया 9973099684
कुमारडुंगी 7762804746
मझगांव 7070455671
जगन्नाथपुर 8809049386
नोवामुंडी 9931502797