सीएचसी में गर्भवतियों को मिलेगा खाना

सीएस पहुंचे मझगांव सीएचसी, कहा... चाईबासा : सिविल सजर्न डॉ विजयकांत तिवारी ने मंगलवार को मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाएं देखीं. सीएस ने वहां प्रसूति वार्ड, लेबर रूम, महिला व पुरुष वार्ड, कोल्ड रूम, दवा का स्टॉक, कुपोषण उपचार केंद्र खोलने की जगह का निरीक्षण किया. खाना देने के दिये निर्देश सीएचसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 6:33 AM

सीएस पहुंचे मझगांव सीएचसी, कहा

चाईबासा : सिविल सजर्न डॉ विजयकांत तिवारी ने मंगलवार को मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाएं देखीं. सीएस ने वहां प्रसूति वार्ड, लेबर रूम, महिला व पुरुष वार्ड, कोल्ड रूम, दवा का स्टॉक, कुपोषण उपचार केंद्र खोलने की जगह का निरीक्षण किया.

खाना देने के दिये निर्देश

सीएचसी के प्रभारी डॉ सनातन चातर को सीएस ने निर्देश दिया है कि गर्भवती माताओं को प्रावधान के अनुसार सीएचसी में ही खाना उपलब्ध कराया जाये. सीएचसी में एक बड़ा जनरेटर है जो बंद पड़ा है उसे सीएस ने जल्द चालू करने का निर्देश दिया.