चौराहों पर जले अलाव, मिली राहत

चाईबासा : शहर में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पर्षद की ओर से चौराहों में अलाव जलाने की प्रक्रिया शुरू की गयी. शहर के सात चौराहों अलाव की व्यवस्था की जा रही है.... सोमवार को बस स्टैंड चौक से अलाव जलाने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया. जेएमपी चौक, बस स्टैंड चौक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 7:08 AM

चाईबासा : शहर में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पर्षद की ओर से चौराहों में अलाव जलाने की प्रक्रिया शुरू की गयी. शहर के सात चौराहों अलाव की व्यवस्था की जा रही है.

सोमवार को बस स्टैंड चौक से अलाव जलाने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया. जेएमपी चौक, बस स्टैंड चौक, यशोदा टॉकिज चौक, गणोश मंदिर चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, बिरसा चौक, टुंगरी रेलवे ओवर ब्रिज के पास अलाव जलाये जा रहे हैं. नप कर्मचारी मुन्ना आलम, जयपाल बारी, विजय खलको व विष्णु खलको ने चौकों में अलाव की व्यवस्था की.

चौक-चौराहों में अलाव जलाने से लोगों को शीत लहर से बचने में काफी मदद मिलेगी. पिछले दिनों शीत लहर चलने के बाद से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. ठंड से सबसे बुरी स्थिति गरीबों की है. जिन्हें अलावा से राहत मिलेगी.