राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कीमत जान सकेंगे किसान

राष्ट्रीय कृषि बाजार समिति व नाबार्ड से जुड़ने का मिलेगा मौका... मंगलाहाट में जल्द बनेंगीं 90 छोटी दुकानें व 500 मीट्रिक टन का गोदाम चाईबासा : चाईबासा के मंगलाहाट में किसानों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतार-चढ़ाव की सभी जानकारियां मिल सकेंगी. इसके लिए 960 वर्ग फीट क्षेत्र में 15 लाख की लागत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 6:48 AM

राष्ट्रीय कृषि बाजार समिति व नाबार्ड से जुड़ने का मिलेगा मौका

मंगलाहाट में जल्द बनेंगीं 90 छोटी दुकानें व 500 मीट्रिक टन का गोदाम
चाईबासा : चाईबासा के मंगलाहाट में किसानों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतार-चढ़ाव की सभी जानकारियां मिल सकेंगी. इसके लिए 960 वर्ग फीट क्षेत्र में 15 लाख की लागत से ई-किसान भवन का निर्माण किया जायेगा. इसमें बैठने व विश्राम के लिए कुर्सी, टेबुल व बेंच के साथ शौचालय व स्नानागार की सुविधा होगी. यहां उत्पाद मूल्य प्रदर्शित बोर्ड भी होगा.
रोजाना आते हैं 300 से अधिक किसान :चाईबासा के मंगलाहाट में रोजाना 300 से 400 किसान अपने उत्पाद के साथ आते हैं. अक्तूबर से फरवरी तक उत्पादन अच्छा रहने के कारण प्रतिदिन करीब 700 किसान पहुंचते हैं. वहीं मंगलवार को 2000 से अधिक किसान पहुंचते हैं.