सफलता. आनंदपुर में पुलिस ने की छापामारी
पांच पीएलएफआइ सदस्य गिरफ्तार... गिरफ्तार पांचों सदस्य पीएलएफआइ हार्डकोर सदस्यों के लिए काम करते थे. इन लोगों का काम सूचना देना, सामान पहुंचाना, लेवी वसूलना था चक्रधरपुर/मनोहरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल के आनंदपुर से पांच पीएलएफआइ के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लेवी मांगने वाली 20 रसीद व तीन सेट वर्दी बरामद […]
पांच पीएलएफआइ सदस्य गिरफ्तार
गिरफ्तार पांचों सदस्य पीएलएफआइ हार्डकोर सदस्यों के लिए काम करते थे. इन लोगों का काम सूचना देना, सामान पहुंचाना, लेवी वसूलना था
चक्रधरपुर/मनोहरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल के आनंदपुर से पांच पीएलएफआइ के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लेवी मांगने वाली 20 रसीद व तीन सेट वर्दी बरामद किया गया है. चक्रधरपुर थाना परिसर में एसपी एस माइकल राज ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार पांचों पीएलएफआइ सदस्य बानो थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गुप्त सूचना के आधार पर सानू लोहरा (इरोदा गांव),
कालेश्वर मोदी(सारूबेड़ा गांव), फागुवा सिंह व तुरतुन गुड़िया(रामजोल गांव)तथा शेरू सिंह(गुरपी गांव) को गिरफ्तार किया गया है. सारूबेड़ा निवासी कालेश्वर तांती मध्य विद्यालय हुरपी में बतौर पारा शिक्षक है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पांचों सदस्य पीएलएफआइ हार्डकोर सदस्यों के लिए काम करते थे. इन लोगों का काम सूचना देना, सामान पहुंचाना, लेवी वसूलना था. पुलिस को सूचना मिलने के बाद इन पांचों की घेराबंदी कर आनंदपुर हाट बाजार से गिरफ्तार किया गया है.
