सीकेपी रेल मंडल : पटना के लिए टाटा से होली स्पेशल ट्रेन मंगलवार को

चक्रधरपुर : होली को लेकर यात्रियों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने मंगलवार (22 मार्च) को टाटानगर से पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. टाटानगर से रात्रि 9:15 बजे रवाना होने वाली 00883 नंबर की उक्त ट्रेन में 19 डिब्बे होंगे, जो पटना तक जायेगी. पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 6:40 AM

चक्रधरपुर : होली को लेकर यात्रियों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने मंगलवार (22 मार्च) को टाटानगर से पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. टाटानगर से रात्रि 9:15 बजे रवाना होने वाली 00883 नंबर की उक्त ट्रेन में 19 डिब्बे होंगे, जो पटना तक जायेगी. पटना से यह ट्रेन 23 मार्च को रात्रि 10:45 बजे टाटानगर के लिए रवाना होगी. इस संबंध में गार्डेनरीच से सीकेपी मंडल रेल कार्यालय को आदेश आ चुका है. उसी दिन दरभंगा के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन जा रही है.