बांसपानी : जहर खाकर युवक ने की आत्महत्या

इलाज के दौरान युवक की मौत... घटना के वक्त युवक के माता-पिता गये थे जंगल बड़बिल : जोड़ा थाना क्षेत्र के बांसपानी स्थित ओएमसी कॉलोनी निवासी दत्त मुंडा के बेटे लाकिनी मुंडा (20) ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 3:57 AM

इलाज के दौरान युवक की मौत

घटना के वक्त युवक के माता-पिता गये थे जंगल
बड़बिल : जोड़ा थाना क्षेत्र के बांसपानी स्थित ओएमसी कॉलोनी निवासी दत्त मुंडा के बेटे लाकिनी मुंडा (20) ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह दत्त और उसकी पत्नी लाकिनी को घर पर अकेला छोड़ कर जंगल जलावन की लकड़ी काटने गये थे.
दोनों जब घर पहुंचे, तो उनका बेटा लाकिनी बेहोश पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था. तत्काल उसे बासुदेवपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे चंपुआ अस्पताल रेफर कर दिया. चंपुआ अस्पताल में इलाज के दौरान शाम करीब पांच बजे लाकिनी ने दम तोड़ दिया.