जगन्नाथपुर में डायन के संदेह में महिला की हत्या

जगन्नाथपुर : डायन के संदेह में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के तोड़ांगहातु पंचायत अंतर्गत जोड़ापोखर निवासी भजमती पूर्ति (55) की हत्या कर दी गयी है. शुक्रवार की सुबह उसका शव जगन्नाथपुर-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग के किनारे एक पेड़ पर झुलता पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 8:09 AM
जगन्नाथपुर : डायन के संदेह में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के तोड़ांगहातु पंचायत अंतर्गत जोड़ापोखर निवासी भजमती पूर्ति (55) की हत्या कर दी गयी है. शुक्रवार की सुबह उसका शव जगन्नाथपुर-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग के किनारे एक पेड़ पर झुलता पाया गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में भजमती की हत्या से पूर्व बुरी तरह से पिटाई किये जाने का पता चला है. उसके हाथ व पैर तोड़ दिए गये थे.
परिजनों के मुताबिक भजमती मंगलवार से लापता थी. उसका शव उसकी भाभी बालेमा ने सबसे पहले देखा और पति को बताया. गांव के कुछ लोग पिछले कुछ समय से भजमती पर डायन होने का आरोप लगा रहे थे. अंदेशा है कि डायन के संदेह में ही उसकी हत्या कर दी गयी है.