जांच : ओवरलोड व बिना पेपर वाले नौ वाहन धराये

चाईबासा : परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान ओवर लोड व बगैर दस्तावेज के 9 वाहन पकड़े गये. इनमें ओवर लोड़ बालू लदा एक ट्रक, चार ट्रैक्टर व चार टाटा मैजिक गाड़ी शामिल है. जब्त वाहनों को मुफ्फसिल थाना को सौंप दिया गया है. एमवीआइ अवधेश कुमार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 6:22 AM

चाईबासा : परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान ओवर लोड व बगैर दस्तावेज के 9 वाहन पकड़े गये. इनमें ओवर लोड़ बालू लदा एक ट्रक, चार ट्रैक्टर व चार टाटा मैजिक गाड़ी शामिल है. जब्त वाहनों को मुफ्फसिल थाना को सौंप दिया गया है. एमवीआइ अवधेश कुमार ने बताया कि औचक जांच में वाहनों को पकड़ा गया है.

जब्त अधिकतर वाहनों के पास दस्तावेज नहीं है. सभी वाहन मालिकों को दास्तेवेजों के साथ बुलाया गया है. गलती पाये जाने पर सभी पर जुर्माना लगाया जायेगा. मौके पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिगविजय सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे.