एसएंडटी, इंजीनियरिंग व यांत्रिक टीम ने जीता मैच
चक्रधरपुर : सेरसा इकबाल सिंह संघु स्टेडियम चक्रधरपुर में आयोजित रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को तीन मैच खेला गया. पहला मैच दूर संचार संकेत (एसएंडटी) व कार्मिक टीम के बीच खेला गया. इसमें एसएंडटी ने कार्मिक टीम को 22 रन से हरा दिया. इस मैच में एसएंडटी ने टॉस जीत […]
चक्रधरपुर : सेरसा इकबाल सिंह संघु स्टेडियम चक्रधरपुर में आयोजित रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को तीन मैच खेला गया. पहला मैच दूर संचार संकेत (एसएंडटी) व कार्मिक टीम के बीच खेला गया. इसमें एसएंडटी ने कार्मिक टीम को 22 रन से हरा दिया. इस मैच में एसएंडटी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाये. इनमें समीर सांघा ने 19 गेंद पर 27 रन का योगदान दिया.
जवाबी पारी खेलते हुये कार्मिक टीम के खिलाड़ी 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 62 रन ही बना सके. दूसरा मैच आरएसओ व इंजीनियरिंग के बीच खेला गया. इसमें इंजीनियरिंग टीम ने 6 विकेट से आरएसओ को हरा दिया. आरएसओ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. इस मैच में आरएसओ के खिलाड़ियों ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुये इंजीनियरिंग के खिलाड़ियों ने 10 ओवर 2 गेंद में 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया.
मैच में रकीब रजा ने 5 चौका व 2 छक्के के बदौलत 40 रन का योगदान दिया था. वहीं तीसरा मैच यांत्रिक व परिचालन टीम के बीच खेला गया. इसमें यांत्रिक टीम ने 25 रन से परिचालन टीम को पराजित कर दिया. यांत्रिक टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. खेल के निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 107 रन बनाया. जवाबी पारी में परिचालन टीम के खिलाड़ी 12 ओवर में 82 रन ही बना सकी. ज्ञात हो कि 10 फरवरी को टूर्नामेंट के तीसरे दिन सुबह 8.30 बजे वाणिज्य व विद्युत, सुबह 11 बजे एसएंडटी व आरपीएफ व शाम 4 बजे इंजीनियरिंग व कार्मिक टीम के बीच मैच खेला जायेगा. मालूम रहे कि सोमवार को इंजीनियरिंग ने आरपीएफ टीम को पराजित कर दिया था.
