दसवीं के विद्यार्थियों को दी विदाई

चक्रधरपुर : शनिवार को उत्कलमणि विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुष्यतिथि सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह का आयोजन कर नवम वर्ग का विद्यार्थियों ने दशम वर्ग के विद्यार्थियों को विदाई दी. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य गोकुलचंद्र महतो ने महात्मा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 6:20 AM

चक्रधरपुर : शनिवार को उत्कलमणि विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुष्यतिथि सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह का आयोजन कर नवम वर्ग का विद्यार्थियों ने दशम वर्ग के विद्यार्थियों को विदाई दी. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य गोकुलचंद्र महतो ने महात्मा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद बारी-बारी से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस क्रम में नवम वर्ग के विद्यार्थी राधिका बोदरा ने महुआ गाछ से दिल बनाया, रित मोहन मुर्मू ने आंदो बाहां गाजाह, इलेन लकड़ा, सीमा मुखर्जी, आदिता लौहार, काजल गंजू, पूजा कुमारी व शिक्षक चंदन शर्मा ने संगीत प्रस्तुत किया.

इस मौके पर शिक्षक सुशांत मोहांती, मोहन कच्छप, पी कुंभकार, एन नागमणी, एस महतो, मनोरमा चौरसिया समेत काफी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.