ट्रैक्टर से गिरकर महिला की मौत

चाईबासा : झींकपानी थाना अंतर्गत एसीसी फैक्ट्री गेट के समीप बुधवार शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से शुरू हेस्सा(35) की मौत हो गयी. शुरू टोंटो थाना अंतर्गत दोकट्टा गांव की निवासी थी. बताया जाता है कि बुधवार शाम ट्रैक्टर के पीछे स्थित डाले में बैठकर महिला अपने घर जा रही थी. इसी दौरान वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 6:38 AM

चाईबासा : झींकपानी थाना अंतर्गत एसीसी फैक्ट्री गेट के समीप बुधवार शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से शुरू हेस्सा(35) की मौत हो गयी. शुरू टोंटो थाना अंतर्गत दोकट्टा गांव की निवासी थी. बताया जाता है कि बुधवार शाम ट्रैक्टर के पीछे स्थित डाले में बैठकर महिला अपने घर जा रही थी. इसी दौरान वह अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गई.

ट्रैक्टर के पीछे चक्के की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. झींकपानी पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.