नक्सली के नाम पर 50 लाख रु की लेवी मांगी

चाईबासा : कंस्ट्रक्शन कंपनी रामकृपाल सिंह प्राइवेट लिमिटेड के क्रशन में काम करनेवाले सुपरवाइजर से नक्सली के नाम पर 50 लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है. क्रशर हाटगम्हरिया थाना अंतर्गत इलिगड़ा गांव में है. इस संबंध में कंपनी के चाईबासा में कार्यरत लाइजिनिंग अफसर दीपक कुमार द्वारा हाटगम्हरिया थाने में एक शिकायत दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:51 AM

चाईबासा : कंस्ट्रक्शन कंपनी रामकृपाल सिंह प्राइवेट लिमिटेड के क्रशन में काम करनेवाले सुपरवाइजर से नक्सली के नाम पर 50 लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है. क्रशर हाटगम्हरिया थाना अंतर्गत इलिगड़ा गांव में है. इस संबंध में कंपनी के चाईबासा में कार्यरत लाइजिनिंग अफसर दीपक कुमार द्वारा हाटगम्हरिया थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी है.

िशकायत में कहा गया है कि सुपरवाइजर की मोबाइल (9631773439) पर मोबाइल नंबर 7077533429 से लेवी के लिये फोन किया जाता है. कई दफा इस नंबर से लेवी के लिये फोन आ चुका है. 50 लाख रुपये नहीं देने पर क्रशर में काम करनेवाले पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी जाती है. पुलिस अापरािधक मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. कई िबंदुओं पर जांच जारी है.