सबसे पहले सी ब्लॉक शुरू होगा

कोल्हान विश्वविद्यालय . नये पीजी भवन में छह विभाग पहले होंगे शिफ्ट चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के नये पीजी भवन में मार्च माह तक कॉमर्स, जनजाति विभाग, अंग्रेजी, जियोग्राफी व गणित के विभाग शिफ्ट हो जायेंगे. सबसे पहले सी ब्लॉक का शुभारंभ होगा, जबकि बाकी विभाग को थोडा और इंतजार करना पड़ेगा. विवि प्रबंधन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:49 AM
कोल्हान विश्वविद्यालय . नये पीजी भवन में छह विभाग पहले होंगे शिफ्ट
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के नये पीजी भवन में मार्च माह तक कॉमर्स, जनजाति विभाग, अंग्रेजी, जियोग्राफी व गणित के विभाग शिफ्ट हो जायेंगे. सबसे पहले सी ब्लॉक का शुभारंभ होगा, जबकि बाकी विभाग को थोडा और इंतजार करना पड़ेगा. विवि प्रबंधन ने कौन विभाग किस ब्लॉक के किस तत्ला में अपना चेंबर बना सकते हैं, इस पर निर्णय कर लिया गया है. सभी एचओडी को इस संबंध में एक पत्र जारी कर विभाग ने आवंटित कर दिया है.
पत्र में साफ कह दिया गया कि कौन- कौन विभागाध्यक्ष अपना चेंबर किस तल्ला में बना सकते हैं. इसके लिए सभी विभागाध्यक्ष नये भवन का निरीक्षण कर जरूरत के समानों की सूची भी तैयार कर विवि प्रबंधन को देने में जुटे हैं. सभी एचओडी ने जरूररत के हिसाब से अपना फर्नीचर, टेबल, कुर्सी आदि समना की एक सूची बनाकर विवि को जमा कर रहे हैं.
सरस्वती पूजा के लिए चंदा
चाईबासा : कोल्हान यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनिनयन (केयूएसयू) ने आरोप लगाया है कि टाटा कॉलेज परिसर में कुछ विद्यार्थियों द्वारा नामांकन काउंटर के पास से सरस्वती पूजा के लिए सहयोग राशि के नाम पर चंदा उठाया जा रहा है. चंदा नहीं देने वाले विद्यार्थियों को डराया व धमकाया जा रहा है.
वहीं कॉलेज के अध्यक्ष व कॉलेज प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है. छात्र प्रतिनिधि सह केयूएसयू के सदस्य अमित सिंकू, भवेश चंद्र हेम्ब्रम, सूरज बिरूवा, मानकी बिरूली ने कहा कि इस तरह का कार्य शिक्षा के मंदिर में शोभा नहीं देता है. कॉलेज प्रशासन को जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए.