दिल्ली से मुक्त कराये गये नौ बाल श्रमिक

चाईबासा : दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में काम कर रहे बाल श्रमिकों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत मुक्त कराकर रांची लाया गया. लाये गये बच्चों में नौ पश्चिम सिंहभूम के है. इनमें ज्यादतर बच्चियां सोनुआ और गोइलकेरा क्षेत्र की है. मौके पर विकास दोदराजका, नीतू साहू, सदस्य संजय बिरुवा, विमला हेंब्रम, ज्योत्सना तिर्की आिद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 3:06 AM

चाईबासा : दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में काम कर रहे बाल श्रमिकों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत मुक्त कराकर रांची लाया गया. लाये गये बच्चों में नौ पश्चिम सिंहभूम के है. इनमें ज्यादतर बच्चियां सोनुआ और गोइलकेरा क्षेत्र की है. मौके पर विकास दोदराजका, नीतू साहू, सदस्य संजय बिरुवा, विमला हेंब्रम, ज्योत्सना तिर्की आिद उपस्थित थी.