माना विक्रेता संघ, अब प्रस्तावित स्थल पर ही होगा निर्माण

सब्जी बाजार को मिली जगह... एसडीओ कक्ष में दोनों पक्षा की वार्ता, बनी सहमति चाईबासा : मधु बाजार संध्या गुदड़ी के लिए आवंटित जगह पर टॉउन हॉल निर्माण का विरोध कर रहे सब्जी विक्रेता आखिरकार मान गये. मंगलवार को एसडीओ राकेश कुमार दुबे के साथ इस मुद्दे पर वार्ता हुई. वार्ता में नप कार्यपालक कमल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 3:46 AM

सब्जी बाजार को मिली जगह

एसडीओ कक्ष में दोनों पक्षा की वार्ता, बनी सहमति
चाईबासा : मधु बाजार संध्या गुदड़ी के लिए आवंटित जगह पर टॉउन हॉल निर्माण का विरोध कर रहे सब्जी विक्रेता आखिरकार मान गये. मंगलवार को एसडीओ राकेश कुमार दुबे के साथ इस मुद्दे पर वार्ता हुई. वार्ता में नप कार्यपालक कमल किशोर सिंह, पूर्व नप चेयरमैन गीता बलमुचु व अन्य दुकानदार शामिल हुए.
बैठक में पूर्व अध्यक्ष गीता बलमुचु ने सब्जी विक्रताओं का पक्ष रखा व सब्जी मंडी के लिए बेहतर जगह स्थायी विकल्प के रूप में देने की बात कही. उन्होंने लोगों की जरूरत व विक्रेताओं की रोजी-रोटी का सवाल उठाते हुए कहा कि अगर अचानक नगरपर्षद जगह खाली करायेगा तो विक्रेता प्रभावित होंगे. वार्ता में यह तय किया गया कि टाउन हॉल निर्माण के पूर्व प्रस्तावित स्थल को समलत कर सब्जी विक्रेताओं को दे दिया जायेगा.
सब्जी विक्रेता तकनीकी बात काे समझे और टॉउन हॉल के निर्माण में बाधा न डाले. दो दिन के भीतर नगर परिषद प्रस्तावित स्थल को साफ व समतल कर सब्जी दुकानदारों के लिए तैयार कर देगा. एसडीओ ने सब्जी विक्रताओं को अपने लिए सब्जी मंडी में स्थल चयन कर लेने को कहा है. बैठक में नप कार्यपालक कमल किशोर सिंह ने स्पष्ट किया कि टाउन हॉल उसी एरिया में बन रहा है जहां स्वीकृति दी गई है. बैठक में संतोष डे तथा सब्जी विक्रता संघ के अन्य लोग मौजूद थे.