गोद में छुपाकर बचायी भाई की जान

चाईबासा : डबल मर्डर केस मामले में मुफ्फसिल पुलिस ने आज घायल बच्ची सरस्वती पुरती (8) का बयान दर्ज किया. सुबदिया ने पुलिस के अलावा लोगों को बताया कि सरस्वती ने घटना वाले दिन हत्यारों से अपने छोट भाई मंगल सिंह पुरती(एक) की जान बचायी थी.... मां व बड़े भाई की हत्या के बाद हत्यारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 1:05 AM

चाईबासा : डबल मर्डर केस मामले में मुफ्फसिल पुलिस ने आज घायल बच्ची सरस्वती पुरती (8) का बयान दर्ज किया. सुबदिया ने पुलिस के अलावा लोगों को बताया कि सरस्वती ने घटना वाले दिन हत्यारों से अपने छोट भाई मंगल सिंह पुरती(एक) की जान बचायी थी.

मां व बड़े भाई की हत्या के बाद हत्यारों ने उस पर भी जानलेवा हमला किया था. वह नीचे गिर पड़ी तो हत्यारे उसे मरा समझ कर छोड़ गये. हालांकि इस दौरान उसने अपने नीचे छोटे भाई को छुपा लिया था. जिसके कारण हमलावार उसे देख नहीं पाये थे तथा उसकी जान बच गयी थी.

हमलावारों के उग्र रवैया देखकर वह भयभीत हो गयी थी. पुलिस ने बच्ची से हत्यारों के नाम व उसके पहचान संबंधी जानकारी भी ली. इसके अलावा घटना के बारे में भी पूछताछ की. पुलिस की टीम आज मामले की जांच के लिये गांव भी गयी थी. जहां वार्ड मेंबर समेत अन्य लोगों से पूछताछ की गयी.

मुफ्फसिल थाने के सिंहपोखरिया अंतर्गत कुंदुबेडा गांव में हुई बुधनी पुरती व उसके बेटे साधो पुरती की हत्या पुरानी रंजिश में की गयी. इस हत्याकांड में सरस्वती पुरती (8) पर भी हमला हुआ था, लेकिन वह बच गयी. आज पुलिस ने उसका बयान लिया. परिवार के हरिचरण पूरे मामले में गांव के ही एक दबंग परिवार की भूमिका को संदिग्ध बताते रहे है.