सास ने दामाद पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाया

चाईबासा : सदर प्रखंड के पांचो गांव निवासी जयंती लाल कुंटिया ने अपने दामाद के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्रीमति कुंटिया ने बताया है कि 2005 में उनकी बेटी की शादी करलाजोड़ी निवासी मनाय पुरती से हुई थी. उसकी बेटी के दो बच्चे भी हैं. 2012 से ही उसकी बेटी घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 3:42 AM
चाईबासा : सदर प्रखंड के पांचो गांव निवासी जयंती लाल कुंटिया ने अपने दामाद के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्रीमति कुंटिया ने बताया है कि 2005 में उनकी बेटी की शादी करलाजोड़ी निवासी मनाय पुरती से हुई थी.
उसकी बेटी के दो बच्चे भी हैं. 2012 से ही उसकी बेटी घर से लापता है. इस बारे में दामाद से जानकारी मांगने पर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. आरोप लगाया की उनकी बेटी का अपहरण कर उसे कही छिपा दिया गया है.